About Us
सत्य असत्य
" जीवन की गंभीर समस्याओं का सटीक समाधान "
"सत्य असत्य" का मुख्य प्रयोजन उसके नाम के अनुरूप ही सत्य और असत्य का प्रकाश करना है। क्योंकि हम सभी अपने जीवन में सुख चाहते हैं और दु:ख नहीं चाहते । ऐसी स्थिति का प्राप्त हो जाना ही हमारी वास्तविक उन्नति है । ऐसी उन्नति का आधार सत्य व्यवहार है, ऐसा व्यवहार जो असत्य से रहित और सत्य से युक्त हो। ऐसा सत्य व्यवहार व्यक्ति तभी कर सकता है जब उसे सत्य और असत्य दोनों के बारे में ठीक-ठीक पता हो। अतः इस सत्य असत्य के माध्यम से मुख्य रूप से इन चार प्रकार के कार्यों को प्रधानता दी गई है,
- व्यवहार के उपयोगी विषयों में (जैसे आर्थिक संपन्नता, सफलता, आदर्श परिवार, संतान निर्माण, मन की एकाग्रता एवं नियंत्रण आदि)
- मानव समाज को दिशा देने वाले प्रमुख कार्य क्षेत्रों के बारे में (जैसे राजनीति, मीडिया, अध्यात्म, सेलिब्रिटीज, राष्ट्रीय समस्या आदि)
- समाज और राष्ट्र का नेतृत्व करने वाले क्षत्रियों के बारे में।
- वैदिक सिद्धांतों के बारे में ।
इन सब के विषय में जो भी सत्य असत्य हो उसका सभी लोगों के सामने प्रकाश करना । जिससे लोग सत्य और असत्य को जानकर असत्य का त्याग और सत्य का ग्रहण कर उन्नति कर के सदा सुखी रह सके । इस कार्य को पुस्तक लेखन, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया, सेमिनार, कोचिंग, शिविर आदि के माध्यम से सभी लोगों तक पहुंचाना । यही इस सत्य असत्य का मुख्य प्रयोजन है ।