ड्राइव फॉर लाइफ

  • ट्रेफिक अवेयरनेस (आज के ट्रैफिक और ट्रैफिक सेंस को देखते हुए सुबह जब हम घर से निकलते हैं तो शाम को भी हम सुरक्षित बिना किसी दुर्घटना-अकस्मात के सुरक्षित या जीवित घर पहुंच ही जाएंगे ऐसा नहीं है। इसलिए इसमें हम सुरक्षित रह सके,बच सके और यात्रा का सुख भी सुख पूर्वक ले सकें इसका "उपाय" करना परम आवश्यक है और यह हमारा परम कर्तव्य भी है):-
  • इस जंगलराज वाले ट्रैफिक को देखते हुए हम सुबह के निकले रात को परिवार में सारे सुरक्षित रूप से इकट्ठे हो जाएंगे ऐसा हम कह सकते हैं?
  • क्या मैं एक अच्छा ड्राइवर हूं अर्थात् अपनी और सामने वाले की सुरक्षा देखता हूं? यदि नहीं तो इसका अर्थ यह हुआ कि सामने वाला भी जब मेरे जैसा होगा तो क्या होगा?
  • क्या अधिकांश दुर्घटना का कारण तीव्र गति से वाहन को चलाना नहीं है?
  • क्या अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण नियमों को तोड़ने की दुष्टता करना नहीं है?
  • क्या अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण हमारी मूर्खता नहीं है?
  • क्या अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण चलते हुए वाहन पर मोबाइल आदि का यूज करना नहीं है?
  • क्या सरकार बिना भ्रष्टाचार के न्याय पूर्वक ट्राफिक के नियमों का पालन करा रही है? यदि नहीं और सामने वाला भी नहीं कर रहा है, तब हम,हमारे घर की स्त्रियां,हमारे बच्चे और हमारे वृद्धजन इस ट्रैफिक में सुरक्षित कैसे हो सकते हैं?
  • एक और हम बल,बुद्धि,धन,प्रतिष्ठा पद यह सब कुछ बढ़ाने के लिए लंबी-लंबी योजना और पुरुषार्थ कर रहे हैं । पर क्या इस जंगलराज वाले ट्रैफिक में इस बात की कोई गारंटी है कि ऐसा हो जाएगा? जब यह ट्रैफिक समस्या इतनी गंभीर है तो क्या उसके लिए मैं कोई जिम्मेदारी के साथ उपाय कर रहा हूं? क्या मुझे इसका भी उपाय करने की जरूरत नहीं है? इस उपाय को किए बिना क्या मेरी जितनी भी योजनाएं हैं उसका कोई अर्थ रह जाता है?