Blog Details
अर्थ शब्द की व्याख्या
"अर्थ शब्द का तात्पर्य है वह वस्तु जिससे हमारा जीवन चलता है, सुरक्षित रहता है या रक्षा होती है।" सामान्य रूप से हम धन को ही अर्थ मानते हैं। धन से हमारे जीवन की रक्षा होने से वह भी अर्थ है, परंतु केवल धन ही अर्थ नहीं है। अर्थ शब्द बहुत व्यापक है, इसमें वे सभी वस्तुएं आजाती है जिससे हमारा जीवन चलता है। धन केवल उसमें से एक साधन है। अतः यहां जो अर्थ शब्द बताया है वह उस व्यापक अर्थ में ही है, जिसमें वे सभी वस्तुएं आजाती है, जो जीवन की सुख सुविधाओं के लिए आवश्यक हैं। यह धन रुपी अर्थ ही हम सभी को पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करता है। अर्थ सभी को बड़ा प्रिय है, यहां तक कि लोगों को अपने प्राण, शरीर, जीवन या कोई भी विषय, वस्तु, व्यक्ति क्यों ना हो इन सभी में यह धनरूपि अर्थ बड़ा प्रिय लगता है। क्योंकि इस अर्थ से अपने सभी व्यवहारिक प्रयोजन पूरे किए जाते हैं।