Blog Details
रोजगार संबंधित समस्या वालों का (आय के आधार पर) वर्गीकरण
रोजगार संबंधित समस्या का सामना विशेषकर यहां बताए जा रहे वर्गवाले लोगों को करना पड़ता है। उनकी आर्थिक आय के आधार पर उनके यहां 7 वर्गीकरण बताए गए हैं।
- वह वर्ग जिनके पास कोई काम नहीं है जो बेरोजगार है।
- वह वर्ग जो दिहाड़ी करके अपना काम चलाता है, जो मजदूर वर्ग है।
- वह वर्ग जो पढ़े-लिखे होने के बाद भी बेकार वर्ग में गिने जाते हैं। यहां वहां जो काम मिला ना मिला ऐसे ही अपना काम चला रहे हैं।
- वह वर्ग जो ऐसे व्यवसाय से जुड़ा हुआ है, जिसमें बहुत अधिक प्रति स्पर्धा , संघर्ष, असुरक्षा और असंतोष की स्थिति है।
- वह वर्ग जिनकी आय में कोई स्थिरता नहीं है। वह अन्य परिस्थितियों के अधीन हैं। जैसे किसान, स्टॉक मार्केट वाले, आर्थिक मंदी के चलते नौकरी आदि को खो देने वाले।
- वह वर्ग जिनके पास आय तो ठीक-ठाक है पर व्यय बहुत ज्यादा कर देते हैं।
- वह वर्ग जिसकी स्थिति तो अच्छी है,पर जहां हैं वहां स्थिरता कैसे बनाए रखें या आगे कैसे बढ़े इस संघर्ष में लगे हुए हैं।